यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी की विधायक लक्ष्‍मी गौतम का एक पुलिसवाले को डांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एएनआई के मुताबिक, पुलिसवाले ने कथित तौर पर एक महिला की शिकायत नहीं सुनी, जिसके बाद गौतम ने उन्‍हें डांटा। घटना 16 मार्च की है। वीडियो में वे कहती नजर आ रही हैं, ”अगर यह व्‍यवहार रहा तो जनता कैसे आपके पास न्‍याय के लिए कैसे आएगी?” विधायक ने पुलिसवाले को जनता से सही बर्ताव करने की नसीहत भी दी। गुरुवार दोपहर SP MLA टि्वटर पर भी ट्रेंड करने लगा।

बता दें कि लक्ष्‍मी गौतम पहले भी विवादों में रही हैं। वे अपने पति के साथ सरेआम मारपीट करती नजर आई थीं। उन्‍होंने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था। विधायक ने आरोप लगाया था कि उनके पति से दूसरी शादी करने की बात उनसे छिपाकर रखी।