Delhi Road Rage Shocker: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले में रोड रेज का एक मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। मरने वाली महिला की पहचान सिमरनजीत के तौर पर हुई है।
31 जुलाई 2024 को दोपहर बाद करीब 3:15 बजे हीरा सिंह पत्नी सिमरनजीत कौर और अपने 2 बच्चों के साथ अपनी बुलेट बाइक पर मौजपुर की तरफ जा रहे थे। गोकल पुरी फ्लाईओवर के पास टू-व्हीलर पर सवार एक दूसरे व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई। हीरा सिंह और उनका परिवार फ्लाइओवर के बाईं तरफ चलता रहा, वहीं, दूसरा शख्स फ्लाइओवर पर चढ़ गया और खूब गाली-गलौज होने लगी।
अज्ञात स्कूटी सवार भड़क गया और उसने तुरंत बंदूक निकाल ली। अज्ञात स्कूटी सवार ने करीब 30 से 35 फीट की दूरी से गोली चलाई। गोली सीधे हीरा सिंह की पत्नी सिमरनजीत कौर के सीने और गर्दन के ऊपरी हिस्से में लगी। हीरा सिंह ने तुरंत अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों ने सिमरनजीत कौर को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
पुलिस ने तुरंत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात स्कूटी सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमों ने भी वारदात स्थल से जरूरी सुराग जुटाए हैं।
भलस्वा डेयरी में रहता है परिवार
हीरा सिंह के बड़े भाई जगतार सिंह ने बताया कि उनका भाई भलस्वा डेयरी के गुरु नानक कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। पेशे से वह सराय काले खां में एक निजी हॉस्पिटल में सुपरवाइजर हैं। उनकी पत्नी हाउसवाईफ थी। दिनदहाड़े और छोटे बच्चों की सुरक्षा की पूरी तरह अनदेखी करते हुए किए गए इस अपराध की चौंकाने वाली प्रकृति ने लोगों को हैरान कर दिया है। पुलिस इस घटना के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने का आग्रह कर रही है।