नियमों का उल्लंघन करने पर सजा प्रावधान के तहत देना जरूरी है लेकिन सजा के लिए क्रूरता दिखाना सवालिया निशान खड़े करता है। कुछ ऐसा ही एक टीटीई (Railways TTE) ने किया है। एक महिला जनरल का टिकट लेकर एसी कोट में चढ़ गई, जिस पर टीटीई ने क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर दी और महिला को कोच से नींचे फेंक दिया, जो कि एक बड़े बवाल की वजह बन गया है। महिला काफी चोटिल हो गई और टीटीई के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।
दरअसल, यह मामला दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का है। यहां झेलम एक्सप्रेस (Jhelam Express) के एक टीटीई ने महिला को केवल इसलिए एसी कोच से बाहर फेंक दिया क्योंकि उस महिला के पास जनरल कोच (Train General Coach) का टिकट का था। ऐसे में महिला की शिकायत पर टीटीई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
टीटीई को जैसे ही पता चला कि महिला जनरल टिकट पर एसी कोच में चढ़ गईं है, तैसे ही वह गुस्से में बौखला गया। उसने महिला को ट्रेन से बाहर फेंका तो वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई।
चेन पुलिंग कर पुलिस ने बचाई जान
इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने महिला को देखा तो तुरंत चेन पुलिंग कर दी और फिर बड़ी ही मुश्किल से महिला की जान बचाई जा सकी। जानकारी के मुताबिक महिला के सिर, हाथ और पैर में कापी चोट आई हैं। इस मामले को लेकर महिला का कहना है कि उन्हें झांसी में एक शादी में जाना था और जब वो स्टेशन पहुंचीं तब तक ट्रेन धीरे-धीरे चल पड़ी थी, जिसके चलते जनरल बोगी आगे निकल चुकी थी।
महिला के मुताबिक ट्रेन छूटती देख वे एसी वाले कोच में चढ़ गई थीं। जब कोच में महिला ने टीटीई को सारी बात बताई तो टीटीई भड़क गया। महिला के मुताबिक वो जुर्माना देने के लिए भी तैयार थीं लेकिन अचानक गुस्से से बौखलाए टीटीई ने उन्हें ट्रेन से धक्का देकर बाहर फेंक दिया था।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है, दूसरी ओर महिला की ही शिकायत पर टीटीई के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।