हरियाणा के नरवाना में प्रेमी से शादी के लिए बेटियों के कथित कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 40 साल की एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो नाबालिग बेटियों को कथित तौर पर मार डाला। इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि प्रेमी भाग निकला। दोनों के खिलाफ मर्डर करने और सबूत छिपाने का मामला दर्ज किया गया है।

डेढ़ महीने पहले हुई थी आरोप महिला के पति की मौतः आरोपी महिला की पहचान नरवाना की पूजा और सुनाम के अजय के रूप में हुई। वहीं मृतक बच्चियों की पहचान 10 वर्षीय रेखा और आठ वर्षीय सीमा के रूप में हुई। पुलिस को घटना की जानकारी मृतक बच्चियों की चाची ने दी। उसने कहा, ‘करीब डेढ़ महीने पहले उसके भाई की हत्या हो गई थी और उसकी भाभी पूजा और अजय के बीच अवैध संबंध बन गए।’

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

अलग-अलग गांवों से बरामद हुए दोनों के शवः 1 मई को सुबह 7 बजे अजय और पूजा को सुनाम रेलवे स्टेशन की तरफ जाते देखा गया था। बाद में दोनों ने मिलकर दोनों लड़कियों का मर्डर कर दिया और उनके शव लेहरा नहर में फेंक दिए गए। दोनों के शव 2 मई को संगरुर के अलीशर और मानसा के बोहा गांव से बरामद किए गए। इस संबंध में फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। अजय को गिरफ्तार करने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमाः पुलिस के मुताबिक पूजा अपने प्रेमी अजय से शादी करना चाहती थी। इसलिए उसने दोनों बच्चियों का मर्डर करने की साजिश रची। अजय को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी महिला को मर्डर के इल्जाम में धारा 302, सबूत मिटाने के लिए धारा 201 और धारा 34 के तहत लेहरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।