यूपी वेस्ट के बिजनौर में बीती 19 अगस्त को एक महिला ने गंगा बैराज से नदी में कूद गई थी। महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना से दुखी महिला के पति ने शनिवार को ठीक उसी जगह से (गंगा बैराज गेट नंंबर 17) डेढ साल के बेटे को लेकर गंगा नदी में कूद गए। उनकी भी तलाश की जा रही है।
मामला बिजनौर के नजीबाबाद का है, यहां की वेद विहार कॉलोनी के निवासी राहुल बीएसएफ में वायरलैस ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने साल 2023 में दारानगर गंज की रहने वाली मनीषा ठाकुर से लव मैरिज की थी। इस शादी को दोनों परिवारों की रजामंदी भी थी। करीब डेढ़ साल पहले मनीषा ने बेटे को जन्म दिया, वह पैरों के तलवे की बीमारी से पीड़ित था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल भी पिछले कुछ समय से जीबीएस (गुइलेन – बैरे सिंड्रोम) नामक बीमारी से पीड़ित थे। इसी वजह से वह छुट्टी लेकर इलाज करवा रहे थे। इलाज से राहुल को फायदा भी मिल रहा था। इसी दौरान उनका मनीषा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बीती 19 अगस्त को इसी अनबन में मनीषा ने दोपहर दो बजे गंगा से छलांग लगा दी। राहुल ने भी उसी जगह और तकरीबन उतने ही समय बेटे संग गंगा नदी में कूदे।
राहुल पहले गए चौकी, फिर लगाई गंगा नदी में छलांग
शनिवार को घातक कदम उठाने से पहले राहुल बैराज के पास स्थित मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस चौकी गए थे। वहां उन्होंने दरोगा से मनीषा के मिलने को लेकर पूछा, जिसपर न का जवाब मिला। इसके बाद वह बेटे को लेकर बैराज पर आए और ठीक उसी जगह से छलांंग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राहुल ने गंगा में कूदने से पहले चप्पल उतारीं और मोबाइल वहीं रख दिया।
16 अगस्त को परिवार ने मनाई थी जन्माष्टमी
16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार था। इसी दिन मनीषा ने अपने बेटे को कन्हैया की तरह सजाया। मनीषा और राहुल के बेटे संग जन्माष्टमी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। किसी ने नहीं सोचा था कि जन्माष्टमी के महज हफ्ते भर के अंदर पूरे परिवार को भयंकर नजर लग जाएगी। पुलिस मनीषा की तलाश में गोताखोरों की मदद से गढ़मुक्तेश्वर तक तलाश कर चुकी है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। अब राहुल और उनके बेटे की भी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: दूसरे विश्वयुद्ध में गंगा जल बना था दुनिया भर के लिए रामबाण, आज छूने से भी लगता है डर