फगवाड़ा पुलिस ने लुधियाना में एक एनआरआई की हत्या का मामला सुलझा लेने का दावा किया है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला पर आरोप है कि उसने पहले इस एनआरआई से दोस्ती की, उसके बैंक अकाउंट्स के डिटेल्स हासिल किए, खातों से पैसे निकाले और बाद में उसे जहर देकर मार डाला। यह भी आरोप है कि महिला ने जालंधर जिला के खंबरा गांव स्थित अपने किराए के घर के पिछवाड़े में शव को दफना दिया। शव को तलाशा न जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिए उसने कथित तौर पर जमीन पर पौधा बो दिया। इसके अलावा, मृतक के फोन से उसके दोस्तों को मैसेज भेजा कि वह छुट्टियां मना रहा है।
मामले की आरोपी मालती मिन्हास बीते 50 दिन से फरार चल रही थी। बीते मंगलवार को पुलिस ने जब एक कार को रुकवाया तो वो पुलिस के हत्थे चढ़ी। कार से 350 ग्राम हेरोइन और 5 लाख कैश भी बरामद हुआ। माना जा रहा है कि यह कार एनआरआई रमिंदर सिंह की थी, जो जनवरी से लापता चल रहा था। फगवाड़ा के एसपी अश्विनी कुमार ने बताया कि मिन्हास से पूछताछ में बाकी डिटेल्स का पता चला। एसपी के मुताबिक, मिन्हास ने रमिंदर के बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाले। मिन्हास ने पुलिस को बताया कि उसने रमिंदर से ऑनलाइन दोस्ती की। इसके बाद, रमिंदर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी जानकारी हासिल की। 14 जनवरी को उसने रमिंदर के खाने में नशा मिला दिया। महिला और उसकी दोस्त परमजीत कौर चीमा ने उसे पांच दिन तक नशे में रखा और उसके डेबिट कार्ड से पैसे निकालते रहे। रमिंदर की 19 जनवरी को मौत हो गई। इसके बाद, लाश को मकान के पीछे ही ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस अब चीमा की तलाश कर रही है।