उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रेप पीड़िता अपना ही वीडियो लेकर एसएसपी के ऑफिस पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई। पीड़िता के मुताबिक, 17 फरवरी को कुछ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया था और वीडियो भी बना लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने वीडियो बनाने के बाद पुलिस को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।
यह है पूरा मामला: टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र का है। पीड़िता के मुताबिक, 17 फरवरी को तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और वीडियो बना लिया। आरोपियों के खिलाफ शिकायत कराने और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने से रोकने के लिए पीड़िता पुलिस के पास गई, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, आरोपियों को जैसे ही भनक लगी कि पीड़िता पुलिस के पास गई है। उन्होंने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया।
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार: पीड़ित युवती मंगलवार (5 मार्च) को मेरठ एसएसपी के ऑफिस पहुंची। उसने बताया, ‘‘आरोपी लगातार मेरे परिवार को मामला रफा-दफा करने की धमकियां दे रहे हैं। मेरे साथ जो हुआ है, वह बदला नहीं जा सकता है, लेकिन पुलिस कम से कम उस वीडियो को वायरल होने से तो रोक सकती है।’’ इसके बाद पीड़िता ने आरोपियों को सजा दिलाने की भी गुहार लगाई। महिला के मुताबिक, उसका बयान अभी तक मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड नहीं हो पाया है। पीड़िता का कहना है कि वह कई बार स्थानीय थाने गई, लेकिन उसकी शिकायत पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
17 फरवरी को मामला हुआ था दर्ज: पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी अनीस अंसारी, शादाब और फरियाद के खिलाफ 17 फरवरी को ही मामला दर्ज हो गया था। बाद में पीड़िता की मर्जी के मुताबिक मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। एसपी (देहात) अविनाश पांडे का कहना है कि मामला क्राइम ब्रांच के पास लंबित है। मैंने डिपार्टमेंट के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए हैं।