महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 30 वर्षीय एक महिला ने अपने दो मासूम बेटियों को कथित तौर पर जहर दे दिया और बाद में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार ( 8 जुलाई) को यह जानकारी दी।जवाहर थाना के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को खरोंदा गांव में घटना के बाद एक बच्ची ने दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।उन्होंने बताया कि रुक्साना डांडवा की चार बेटी थी और पिछले महीने उसके पति ने भी खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद से वह अवसाद ( डिप्रेशन) की समस्या से जूझ रही थी।
खाने में मिलाया जहरः पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार ( 6 जुलाई) को जब उसकी दो बड़ी बेटी स्कूल चली गई तब महिला ने अपने दो अन्य बच्चे को जहर मिला हुआ खाना दिया और बाद में खुद उसे खा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी दीपाली की मौत हो गई जबकि आठ महीने की अन्य बच्ची बच गई और एक स्थानीय अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
National Hindi News, 09 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस ने किया मामला दर्जःपुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अन्य बच्चों को उनके दादा-दादी के निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पालघर जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 26 साल की महिला के जहर पीकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक महिला ने थायमट नाम का जहर पी लिया था। इसके बाद महिला को आनन फानन में तलसारी के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।