Women Forced to Take Bathe in Public: महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने एक तांत्रिक के कहने पर पुत्र प्राप्ति के लिए एक अनुष्ठान करवाया। इस अनुष्ठान के मुताबिक उस महिला को सबके सामने नग्न स्नान को मजबूर किया गया। इसके बाद महिला ने रविवार (21 अगस्त) को पुणे पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मौलाना बाबा नामके तांत्रिक, महिला के पति और ससुराल के लोगों सहित 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
पुणे में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कालस्कर के ने बताया, “उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (एक महिला के पति या उसके पति के रिश्तेदार के साथ क्रूरता करना) और महाराष्ट्र की रोकथाम और मानव बलिदान और अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं और काला जादू अधिनियम, 2013 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
2013 से दहेज और पुत्र के लिए प्रताड़ित कर रहा था परिवार
पुलिस अधिकारी ने आगे समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, “महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए और एक बेटे को जन्म नहीं दे पाने की वजह से साल 2013 से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहे हैं। जिसके बाद भी वह उनके साथ गुजारा कर रही थी। महिला ने आगे बताया कि इस परिवार ने कई बार काले जादू का अनुष्ठान किया।”
Fake Signature से पत्नी के नाम लिया 75 लाख का Loan
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को आगे बताया कि “हाल ही में एक स्थानीय तांत्रिक ने उन्हें अपनी पत्नी को सार्वजनिक रूप से झरने के नीचे नग्न स्नान करने के लिए कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि इसके परिणामस्वरूप वो एक बेटे को जन्म देंगी। ये स्नान उन्हें रायगढ़ जिले में और सबके सामने नग्न स्नान करने के लिए कहा गया था।” पुलिस ने आगे कहा कि महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि बिजनेस के लिए उसकी संपत्ति पर उसके पति ने फर्जी हस्ताक्षर करके 75 लाख रुपये का लोन भी लिया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।