नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला का नाम साक्षी आहूजा बताया जा रहा है। हालांकि हादसा कैसे हुआ इसे लेकर बहुत ज़्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन इसके पीछे का कारण बारिश के रहते हुए जलभराव बताया जा रहा है।
पानी से बचने के लिए लिया था खंबे का सहारा
जानकारी के मुताबिक साक्षी आहूजा तड़के 5 बजे के करीब अपने परिवार के साथ स्टेशन पहुंची थीं और उन्हें भोपाल शताब्दी से सफर करना था। वह इस हादसे की चपेट में आ गईं। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। इस हादसे के बाद रेलवे पर सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक महिला के पिता ने रेलवे को इस हादसे के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस का कहना है कि महिला ने जब पानी से बचने के लिए बिजली के खंबे का सहारा लिया तो उन्हें जबर्दस्त करंट लगा। लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना को लेकर आईपीसी की धारा 287/304 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
उत्तर रेलवे के अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि प्राथमिक में सामने आया है कि बारिश के कारण पानी जमा होने के कारण करंट आने से यह हादसा हुआ है।
मौसम के बदले मिजाज़
मौसम के मिजाज बदले हुए महसूस हो रहे हैं। मौसम विभाग ने 20 राज्यों में अगले 4 दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इन राज्यों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, तेलंगाना, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं।
स्काईमेट वेदर ने बताया है कि मुंबई में मानसून 27 तक पहुंच सकता है। स्काईमेट ने बताया कि इस साल मुंबई में सबसे लेट मानसून पहुंचेगा। स्काईमेट ने 27 जून से लेकर इस महीने के आखिर तक 2-3 दिनों के दौरान भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम खराब रहेगा। हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में 28 जून तक मौसम खराब रहेगा। हिमाचल में 25 से 28 जून के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 25 व 26 जून को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में 26 जून को बारिश के मद्देनजर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 30 जून तक देहरादून और टिहरी में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। तेज़ हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।