Crime News in Hindi: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आए दिन अपराध काबू में होने के दावा करती है लेकिन जमीन पर हकीकत इससे उलट नजर आती है। ताजा मामला सामने आया है शाहजहांपुर जिले से, जहां छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला की आरोपी ने धारदार हथियार से नाक काट दी, जिससे वह बेहोश गयी।

शाहजहांपुर पुलिस (Shahjahanpur Police) के अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजीव बाजपेई ने मंगलवार को PTI को बताया कि थाना खुटार के खमरिया गांव में रहने वाले राजेश कुमार ने तीन साल पहले गांव में ही रहने वाली एक महिला से छेड़छाड़ की थी जिसकी FIR दर्ज की गई थी।

उन्होंने बताया कि इसी रंजिश के चलते सोमवार की शाम जब महिला बाजार से कुछ खरीदारी करने जा रही थी, तभी राजेश कुमार वहां पहुंच गया और दरांती (गेहूं काटने वाली हंसीआ) से महिला की नाक काट दी ।

बाजपेई ने बताया कि इस हमले से महिला बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ी। सूचना पर परिजन महिला के पास पहुंचे और कटी हुई नाक तथा महिला को लेकर थाने गए जिसके बाद थाना खुटार पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। (इनपुट- भाषा)