यूपी के आजमगढ़ में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। महिला ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब में रहता है। उसने पिछले महीने वॉट्सऐप मैसेज में तीन तलाक लिखकर भेज दिया।
2005 में हुई थी महिला की शादी : पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी 2005 में हामिद इम्तियाज से हुई थी। उसका परिवार लगातार दहेज की मांग कर रहा था। महिला का परिवार यह डिमांड पूरी नहीं कर पाया। इसके बाद ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे, जिसके चलते वह अपने मायके में रहने लगी। वहीं, सऊदी में रहने वाला पति उसे दूसरी महिला के गंदे फोटो भेजने लगा। पीड़िता ने विरोध जताया तो आरोपी ने 8 नवंबर को वॉट्सऐप मैसेज में तीन तलाक लिख दिया।
पुलिस ने दर्ज किया दहेज प्रताड़ना का केस : महिला का कहना है, ‘‘मोदीजी और योगीजी तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बना चुके हैं। ऐसे में सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी दूसरी महिला के साथ अन्याय न हो।’’ फिलहाल इस मामले में पुलिस ने महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है।
कानून बना तो दंडनीय होगा तीन तलाक देना : गौरतलब है कि 27 दिसंबर को लोकसभा में तीन तलाक बिल 5 घंटे की बहस के बाद पास कर दिया गया। अगर यह बिल राज्यसभा में भी पास हो जाता है तो तीन तलाक देना कानूनन अपराध हो जाएगा। इसके तहत आरोपी को तीन साल की जेल और जुर्माने की सजा मिलने का प्रावधान रखा गया है।