पाकिस्तान के खिलाफ हवाई जंग के दौरान एफ-16 का मुकाबला मिग-21 बाइसन से कर दुनियाभर में चमके भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्तमान को लेकर अब एक मोबाइल गेम आने वाला है। इंडियन एयर फोर्स के ऑफिशियल वीडियो गेम में अभिनंदन को दिखाया गया है। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एयर फोर्स का लेटेस्ट 3डी मोबाइल गेमिंग ऐप्लीकेशन लॉन्च किया है।

गेम को मिला ये नामः देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल भवन में बुधवार (31 जुलाई) को लॉन्च किए गए इस मोबाइल गेम का नाम ‘इंडियन एयर फोर्सः ए कट एबव’ रखा गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।


पहले लोकप्रिय हुई थी मूंछः इससे पहले अभिनंदन की मूंछो का स्टाइल भी बेहद लोकप्रिय हुआ था। करीब दो दिनों से ज्यादा समय तक जब पाकिस्तान में रहकर वे वापस देश लौटे तो उनकी तस्वीरों में दिखी मूंछ युवाओं को भा गई थी। इसका ट्रेंड चल पड़ा था। कई महिलाओं ने अपने बच्चे का नाम अभिनंदन भी रख दिया था।

 

इसलिए अभिनंदन को सलाम करता है देशः उल्लेखनीय है कि पुलवामा के अवंतीपुरा में नेशनल हाइवे पर सीआरपीएफ के जवानों पर हुए फिदायीन हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की पनाह में पनप रहे आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। बालाकोट में भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में अमेरिका से खरीदे गए लड़ाकू विमान एफ-16 से घुसपैठ की कोशिश की थी। लेकिन अभिनंदन वर्तमान ने एफ-16 से ताकत में काफी कमजोर माने जाने वाले मिग-21 बाइसन से ही उसका मुकाबला कर उसे मार गिराया। हालांकि इस दौरान वे पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में चले गए थे।