बिहार के भागलपुर में रविवार को एक निर्माणाधीन पुल के गिरने के बाद से आरजेडी और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ गई है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर पूछा कि क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस हादसे के बाद इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर जो पुल बन रहा है, उसका उद्घाटन 2020 में होना था।
अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि ‘क्या इस घटना पर संज्ञान लेते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तुरंत इस्तीफा दे देंगे? ऐसा करके चाचा-भतीजा दोनों देश के सामने मिसाल कायम कर सकते हैं’। आरजेडी ने भी तुरंत इसका जवाब देते हुए हादसे के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया।
आरजेडी ने दावा किया कि पुल के खराब स्पैन के निर्माण के दौरान बीजेपी नेता नंद किशोर, मंगल पांडे और नितिन नवीन 2017 से 2022 तक मंत्री रहे। आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि 30 अप्रैल 2022 को आंधी से उसका एक हिस्सा गिर गया था, तब भी भाजपा के नितिन नवीन ही मंत्री थे।
पुल हादसे के बाद से बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। बीजेपी नेता शहजाद पूनवाला और शाहनवाज हुसैन ने भी नीतीश के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर निशाना साधा है। पूनावाला ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी बैठक की योजना बनाने में व्यस्त हैं और “भ्रष्टाचार का पुल” गिर गया। उन्होंने ट्वीट किया “यह दूसरी बार है जब पुल ढह गया है। भ्रष्टाचार के स्तर की कल्पना करें! 1750 करोड़ करदाताओं का पैसा पुल के साथ जल समाधि लेता है। भ्रष्टाचार का पुल तब भी ढह जाता है जब नीतीश बाबू विपक्षी एकता का पुल बनने की कोशिश में लगे होते हैं।”
वहीं शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में पुल निर्माण के लिए जिम्मेदार सिंगला कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की। बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले में रविवार 4 जून को गंगा नदी पर एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। यह पुल भागलपुर को बिहार के खगड़िया जिले से जोड़ता है। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।