Ghulam Nabi Azad New Party: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह 10 दिन के अंदर नई पार्टी का ऐलान करेंगे। बारामुला में रविवार (11 सितंबर) को एक जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की।

कांग्रेस छोड़ने के हफ्तों बाद 73 वर्षीय गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम 10 दिन में नई पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा पार्टी का नाम जम्मू कश्मीर के लोगों के सुझाव पर रखा जाएगा। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि नई पार्टी के एजेंडे को लेकर स्थिति साफ है जिसमें जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना और स्थानीय लोगों की नौकरी और भूमि के अधिकार को सुरक्षित रखना है।

कांग्रेस छोड़ने के बाद बढ़े समर्थक: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थक कई गुना बढ़ गए हैं। गुलाम नबी ने कहा, “उन्होंने अपना समर्थन दिया और मैं जो भी पार्टी बनाऊंगा, वे उसका हिस्सा होंगे।” आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनकी पहली रैली है।

गुलाम नबी आजाद इन दिनों पूरे जम्मू-कश्मीर में घूम-घूमकर रैली कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को किश्तवाड़ में उन्होंने कहा था, “जब तक मैं जिंदा रहूंगा सभी हिंदुओं और मुस्लिमों को याद रखूंगा जिन्होंने उन्हें विजयी बनाया था।” बारामुला रैली के बाद गुलाम नबी आजाद कुपवाड़ा और दक्षिण कश्मीर में अलग-अलग रैलियां करेंगे।

मैंने बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल की होती: कांग्रेस के खिलाफ हमलावर होते हुए गुलाम नबी ने कहा, “कांग्रेस के अधिकारियों ने मेरे ऊपर मिसाइलें दागीं लेकिन मैंने सिर्फ राइफल से गोलियां चलाईं, अगर मैंने बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल की होतीं?” वरिष्ठ नेता ने कहा, “क्या होता अगर मैंने बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल की होती? ऐसा करने पर वे गायब ही हो जाते।”

वहीं, गुलाम नबी आजाद ने राजीव गांधी या इंदिरा गांधी पर टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने कहा, “मैं 52 साल से पार्टी का सदस्य रहा और राजीव गांधी को अपना भाई और इंदिरा गांधी को अपनी मां मानता हूं इसलिए मुझे उनके खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल करने की कोई इच्छा नहीं है।”