गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी लड़ रही है। वहीं दिल्ली में घाटों की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार 25 करोड़ की लागत से दिल्ली में छठ पर्व पर घाट बनाएगी।
दिल्ली में छठ पर्व पर घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि गुजरात चुनाव में उसे फायदा मिलेगा। कई नेता मानते हैं कि पार्टी को इससे गुजरात चुनाव में फायदा होगा। सी वोटर सर्वे एजेंसी ने इस पर गुजरात और हिमाचल के लोगों की राय ली है और यह जाना है कि क्या वाकई में आम आदमी पार्टी को इससे चुनाव में फायदा होगा।
सी वोटर की टीम ने अपने साप्ताहिक सर्वे में लोगों से पूछा कि क्या दिल्ली में छठ पर आम आदमी पार्टी के 25 करोड़ की लागत से घाट बनाने के दांव से गुजरात में फायदा होगा? सर्वे में हिस्सा लेने वाले 48 फीसदी लोगों ने कहा कि हां इससे गुजरात में आम आदमी पार्टी को फायदा होगा। जबकि 52 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे आम आदमी पार्टी को गुजरात में कोई फायदा नहीं होगा।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं। वहीं उनके गुजरात दौरे को लेकर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनपर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने कहा, “जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ता है, सीएम केजरीवाल को छठ पूजा की तैयारी के लिए दिल्ली में रुकना चाहिए था। इसके बजाय वह गुजरात का दौरा कर रहे हैं क्योंकि वह यहां भक्तों की सुविधा नहीं चाहते हैं। अगर उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है, तो उन्हें पंजाब जाना चाहिए और वहां सीएम बनना चाहिए।”
केजरीवाल के गुजरात दौरे के दौरान प्रसिद्ध समाजसेवी राजू सोलंकी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। केजरीवाल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी जॉइन की। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोली समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व श्री राजू भाई सोलंकी जी ने गुजरात में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं अनाश्रित बच्चियों का विवाह कराने तक समाज के लिए बहुत शानदार काम किया है। मैं उनका AAP परिवार में स्वागत करता हूं। उनके साथ आने से गुजरात में संगठन को और मज़बूती मिलेगी।”