ससुराल गए युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। आरोप है कि युवक के पत्नी के पूर्व प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। विवाह दो महीने पहले ही हुआ था।
थाना मिर्जापुर के गांव शाहपुरगाढ़ा निवासी शेरसिंह के पुत्र नरसिंह की दो माह पूर्व गांव कोटड़ी बहलोलपुर थाना बिहारीगढ़ में शादी हुई थी। थाना प्रभारी बिहारीगढ़ विजेंद्र रावत ने आज बताया कि पति नरसिंह पत्नी के साथ पांच दिन पूर्व अपनी ससुराल गया था। उसका शव कल शाम गांव बहलोलपुर में एक पेड़ पर लटका मिला। मृतक के भाई प्रदीप सिंह ने थाना बिहारीगढ़ में दी नामजद तहरीर में कहा है कि उसकी भाभी के गांव में किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध थे। उसी के चलते उसके प्रेमी रिंकू ने नरसिंह की हत्या कर दी। रिंकू फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिंकू की तलाश जारी है। रावत का कहना था कि रिंकू के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि नरसिंह की मौत के मामले में उसकी पत्नी की क्या भूमिका है।
करंट लगने से किसान की मौत, हंगामा : देवबंद थाना क्षेत्र के गांव डाडीथामना निवासी 48 वर्षीय किसान धर्मपाल सिंह की करंट लगने से मेरठ मेडिकल कालेज में मौत हो गई। वह खेत से घर जाते वक्त सड़क पर पड़े हाइटेशन तार की चपेट में आकर झुलस गया था। नाजुक हालत में उसे मेरठ मेडिकल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
इसके विरोध में सैकडों किसानों ने आज बिजलीघर पर हंगामा काटा। उनका आरोप था कि आए दिन बिजली के टूटे तारों के कारण लोगों की जान जा रही है। कांवड़ यात्रा के चलते मुख्यमंत्री के बिजली के तारों की देखभाल करने के निर्देशों के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों ने मृतक के परिजनों के लिए दस लाख रुपए मुआवजे की मांग की।
दो ट्रकों की टक्कर में युवक की मौत, चालक घायल : देवबंद में नेशनल हाइवे पर सार्इंधाम मंदिर के पास आज सुबह दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक में सवार आरिफ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक इस्लाम ईलाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
