दिल्ली में बीते शनिवार को सुबह 38 साल की महिला और उसकी 16 वर्षीय बेटी की मौत की खबर सामने आई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो अलग ही कहानी सामने आई। सुबह 9 बजे के करीब में पुलिस को मां-बेटी के मौत की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव उनके घर से बरामद किया। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मां-बेटी पर उसके ही पति ने लोहे के तवे से हमला किया था।

पुलिस सूत्रों की मानें तो 38 वर्षीय सीमा के पति ओम प्रकाश का कथित तौर पर बिंदु नाम की एक दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था। इसको लेकर घर में हमेशा झगड़े भी होते रहते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह भी ओम प्रकाश की उसकी पत्नी और बेटी से तीखी बहस हुई। बहस के बीच ही ओम प्रकाश ने अपनी पत्नी और बेटी पर कथित तौर पर लोहे के तवे से हमला कर दिया और उसके बाद वो मौके से फरार हो गया। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ओमप्रकाश ही मां-बेटी की हत्या का मुख्य आरोपी है।

बेटी ने ही कराया था मुकदमा

पुलिस को जांच के दौरान ओम प्रकाश का पुराना इतिहास भी सामने आया। ओम प्रकाश के खिलाफ उसकी ही 16 वर्षीय बेटी ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 354, 354 बी और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर अभी जांच चल रही है। वहीं हाल ही में बिंदु की शिकायत पर सीमा और उसकी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया थ।

केस खत्म कराने का था दबाव

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त आर के सिंह ने कहा, ‘ओम प्रकाश, सीमा और उसकी बेटी के पास यह कहने आया था कि वे उसके खिलाफ दर्ज पोक्सो केस वापस ले लें।’ इससे साफ है कि मामला कुछ और भी था। बेटी ने ही अपने पिता पर ही पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कराया था। जिसको खत्म करने का ओम प्रकाश दबाव बना रखा था।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने ये भी कहा कि जिला अपराध टीम और फॉरेंसिक जांच की टीम घटनास्थल के जांच के लिए बुलाई गई है। इसके अलावा और भी कई टीमें बनी हैं। ओम प्रकाश को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है।