Maha Kumbh 2025: किसान नेता चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर सीएम योगी बागपत पहुंचे। उन्होंने यहां पर कहा कि मेरे सामने परसो एक असमंजस की स्थिति थी कि मैं यहां पर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंच पाऊंगा या नहीं। लेकिन जब चौधरी जयंत का फोन आया तो उन्होंने कहा कि कैसे होगा। मैंने कहा कि चिंता मत करिए। मैं दोपहर के बाद कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लूंगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं। ये नया उत्तर प्रदेश है, इसकी आबादी 25 करोड़ है और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं। लेकिन कुछ लोगों को छिपकर करने की आदत है, उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा ली लेकिन दुनिया को कहते रहे कि वैक्सीन मत लगवाओ। उन्होंने छिपकर संगम में डुबकी लगाई और वापस आ गए लेकिन जनता से कह रहे हैं कि डुबकी मत लगाओ। जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने कुछ नहीं किया।’

हम किसानों के हित के लिए काम कर रहे- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ‘वेस्ट उत्तर प्रदेश के किसानों ने खेती की उन्नत तकनीक अपनाकर अपना विकास किया है। चौधरी अजित सिंह भी कहते थे कि देश के विकास का रास्ता खेत और किसान से होकर गुजरता है। उसी से प्रेरणा लेकर हम किसानों के हित की दिशा में काम कर रहे हैं।’ सीएम योगी ने कहा कि 5 000 साल पहले पांडवों ने जो 5 गांव में मांगे थे उसमें बागपत भी था। बागपत में आप इतिहास देख सकते है। पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद के विकास के लिए काम कर रहे है।

 महाकुंभ व्यवस्था को लेकर इन दो अधिकारियों पर भड़के CM योगी

यूपी को मिलेंगे 60 हजार नए पुलिसकर्मी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले पुलिस की भर्ती होती थी, लेकिन नौजवानों को नौकरी नहीं मिलती थी। सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार में अब पुलिस भर्ती चल रही है और बिना भेदभाव के सभी जिलों के युवाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर चयनित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का नौजवान तो अपनी ताकत दिखाएगा ही, हमने इसमें 20 फीसदी नौकरी बेटियों के लिए रिजर्व कर दी हैं। अगले दो महीने में इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। इसी साल में यूपी पुलिस को 60 हजार नए पुलिसकर्मी मिलेंगे। यूपी में महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही योगी सरकार पढ़ें पूरी खबर…