Fake Bomb Threats: पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में अलग-अलग एयरलाइन कंपनियों के विमानों को बम की धमकी मिल रही है। इसकी वजह से करोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है। इसी बीच दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुभम उपाध्याय नाम के शख्स को अरेस्ट किया है। 14 अक्टूबर से अब तक विमानों को करीब 275 धमकियां मिल चुकी हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12वीं क्लास पास ने टीवी पर ऐसी खबरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली जाने वाली उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। डीसीपी उषा रंगनानी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वह अटेंशन पाना चाहता था और शरारत के तौर पर उसने ये मैसेज भेजे। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि वह बेरोजगार है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है।

शख्स ने बम की धमकी क्यों दी?

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि जब उपाध्याय ने टीवी पर बम की अफवाहों की खबर देखी तो उसने दिल्ली जाने वाली उड़ानों के शेड्यूल को कॉपी किया और उसे इस धमकी से साथ चिपका दिया कि विमान में बम है। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि शनिवार की सुबह शुभम उपाध्याय के अकाउंट से ये पोस्ट किए गए थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को भरोसा दिलाया कि वह बिल्कुल भी घबराएं नहीं।

विमानों में बम की अफवाहों को लेकर सरकार सख्त, एक्स-फेसबुक से कहा-आप सहयोग करें और इसे रोकें

पुलिस ने एक किशोर को भी हिरासत में लिया था

16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक 17 साल के स्कूल ड्रॉपआउट को चार फ्लाइट्स को धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया था। जांच में खुलासा हुआ था कि पैसे को लेकर दोस्त के साथ विवाद के बाद किशोर ने कथित तौर पर उसके नाम से एक एक्स हैंडल बनाया और उसे फंसाने के लिए धमकियां दीं। जिन चार उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उनमें मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 119 भी शामिल थी। इसको दिल्ली की तरफ डॉयवर्ट कर दिया गया था। साथ ही एक को रद्द भी कर दिया गया था।