Seema Haidar News: ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के लिए प्यार में पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर पिछले एक साल से भारत में रह रही है। सीमा हैदर ने महाकुंभ में जाने को लेकर कहा है कि वो जाना चाहती हैं लेकिन नहीं जा पा रही है। इसलिए सीमा और उनके पति कुंभ के लिए 51 लीटर गाय का दूध भिजवाने वाली है।

दरअसल, सीमा हैदर गर्भवती हैं और लंबी यात्रा नहीं कर सकती हैं। इसीलिए वह महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज नहीं जा पा रही है। ऐसे में सीमा ने अपने वकील एपी सिंह के जरिए संगम में 51 लीटर गाय का दूध अर्पित करने का फैसला लिया है।

आज की बड़ी खबरें

AP सिंह ने बताई वजह

सीमा हैदर ने महाकुंभ को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुंभ में लोगों की गहरी आस्था जुडी हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं जरूर जाऊंगी गंगा स्नान करने। मैंने अपने वकील के जरिए प्रयागराज संगम में दूध अर्पित करने की अपील की है।

बता दें कि सीमा हैदर की चर्चा जुलाई 2023 में तब हुई थी, जब भारतीय अधिकारियों ने उन्हें ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया था। इतना ही नहीं, कराची से भारत आने के बाद सीमा अपने जीवन को काफी बदल चुकी हैं और अब वह भारतीय संस्कृति में पूरी तरह जुड़ती हुई नजर आ रही हैं। वह धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गई है, और सभी हिंदू रीति रिवाजों का पालन भी करती हैं।

महाकुंभ में रूस-यूक्रेन का बैर खत्म, एलेक्जेंड्रा और योगमाता ने संगम पर दी शांति की मिसाल

सचिन मीणा ने क्या कहा?

सीमा हैदर के प्रेग्नेंसी के कारण उनके पति सचिन मीणा भी महाकुंभ नहीं जा सके हैं। उन्होंने कहा कि मैं महाकुंभ नहीं जा सकता क्योंकि सीमा हैदर अभी पेट से हैं लेकिन मैं अपने बड़े भैया वकील साहब AP सिंह के जरिए 51 लीटर दूध संगम में अर्पित करने के लिए अपील की है और उनके जरिए दूध भिजवा रहा हूं।

महाकुंभ से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।