Bihar Elections: बिहार चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है, अभी से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है, चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा जा रहा है। इस बीच तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। वे राहुल गांधी के साथ बिहार में चक्का जाम करने जा रहे हैं। गरीबों के अधिकारों को लेकर वे ऐसा करने की बात कर रहे हैं।
तेजस्वी का बड़ा ऐलान
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे। बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है… हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे। अब एक तरफ तेजस्वी ने चक्का जाम की बात की तो वहीं दूसरी तरफ उनके निशाने पर चिराग पासवान भी रहे।
चिराग पर साधा निशाना
असल में चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि वे इस बार बिहार चुनाव लड़ने वाले हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि चिराग पासवान की कोई विचारधारा नहीं है। ये सभी एक्टर हैं जो सिर्फ एक्टिंग करते हैं। तीन बार के सांसद हैं वो, अब तो यूनियन मिनिस्टर भी, लेकिन उनकी तरफ से बेकार की बात करने के अलावा कुछ काम नहीं किया गया।
ओवैसी की बिहार में एंट्री
वैसे जानकार मानते हैं कि चिराग का चुनाव लड़ना बीजेपी को भी ज्यादा रास नहीं आ रहा है, लेकिन खुद चिराग साफ कर चुके हैं कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला उनकी पार्टी लेगी कोई दूसरा नहीं। अब चिराग ने तो चुनाव लड़ने का ऐलान कर ही दिया है, AIMIM प्रमुख ओवैसी भी बिहार में अपनी सियासी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। वे महागठबंधन के साथ गठबंधन में आना चाहते हैं। उनकी पार्टी ने इसे लेकर लालू को चिट्ठी भी लिखी है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव बोले- चुनाव आयोग भ्रमित…