Noida News: दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज के एक हॉस्टल में सिक्योरिटी को लेकर छात्राएं डरी हुई हैं। करीब 200 से ज्यादा छात्राएं हॉस्टल से लौट गईं। सुरक्षा के आश्वासन के बावजूद केवल 5 छात्राएं ही लौटी हैं, जबकि एक छात्रा के अभिभावकों ने छात्रा को वापस भेजने से इनकार कर दिया है। मांग यह भी उठी है कि छात्रा का किसी और कॉलेज में ट्रांसफर किया जाए लेकिन आखिर यह मामला क्या है, इसे समझना भी जरूरी है।

दरअसल, छात्राओं का आरोप है कि तीन दिन से कुछ युवक हॉस्टल के अंदर जबरन घुस जाते हैं और हॉस्टल के कमरों का दरवाजा खटखटाते हैं। इतना ही नहीं, छात्राओं का कहना है कि 28 सितंबर की रात इन लोगों ने हॉस्टल के ऊपर से ड्रोन भी उड़ाया था। इसके अलावा 29 सितंबर को युवक फिर दाखिल हुए थे। छात्राओं का कहना है कि वारदात के बाद वे सहम गई थी और उन्होंने परिजनों की इसकी सूचना दी, जिसके चलते काफी हंगामा भी हुआ था।

Agra News: ‘तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है…’, ठगों का फोन सुन महिला टीचर की हार्ट अटैक से मौत

90 प्रतिशत छात्राओं ने छोड़ दिया है हॉस्टल

छात्राओं का कहना है कि वारदात के बाद वे सहम गई थी और उन्होंने परिजनों की इसकी सूचना दी, जिसके चलते काफी हंगामा भी हुआ था। इस डरावनी वारदात के कारण छात्राओं के परिजन उन्हें हॉस्टल से घर ले गए। 90 प्रतिशत से ज्यादा छात्राओं ने तो हॉस्टल भी छोड़ दिया है। दूसरी ओर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी कदम उठाने का आदेश दिया है लेकिन छात्राओं को हॉस्टल की सुरक्षा पर भरोसा ही नहीं है।

डीएम ने जारी किया बयान

इस मामले में नोएडा के डीएम मनीष वर्मा ने कहा है कि सोमवार सुबह हमें सूचना मिली कि बादलपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्रावास में कुछ छात्रा और अभिभावक मौजूद हैं। कुछ मुद्दे थे, जिसके कारण लोग नाराज थे, सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। दो-तीन बातें हमारी जानकारी में आईं, कुछ लड़कियों को सुरक्षा की चिंता थी। एसडीएम ने लड़कियों से बात की और सभी ने अपनी समस्याएं बताईं, लेकिन हमें कोई खास बात नहीं मिली।

UP के इस शहर में मुफ्त मिलेगा सिलेंडर, 2.82 लाख लोगों को होगा फायदा

डीएम ने कहा है कि छात्रावास की दीवार की फेंसिंग कर दी गई है और सभी सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। नवरात्रि के कारण कई छात्राएं घर चली गईं थीं। साथ ही दूसरे और तीसरे वर्ष के परिणाम घोषित नहीं हुए थे, इसलिए छात्रावास में छात्रों की संख्या कम थी, लेकिन अब जब परिणाम घोषित हो गए हैं, तो छात्र आने लगे हैं।

वहीं कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल की सुरक्षा को लेकर परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए हैं और फेंसिंग का काम जारी होने की बात कही है। जिलाधिकारी डॉ मनीष वर्मा ने भी हॉस्टल का दौरा किया था। प्रिंसिपल एसएन सिंह ने कहा है कि सीसीटीवी लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। हॉस्टल के बाहर कर्मचारी रात में समय-समय पर गश्त करेंगे, और पुलिस भी पेट्रोलिंग जारी रखेंगे।