बड़ी बहन को मां का दूसरा रूप कहा जाता है। माना जाता है कि बड़ी बहन अपने छोटे भाई – बहनों का ठीक उसी तरह से ख्याल रखती हैं, जैसे मां अपने बच्चों का… ताजा मामला सामने आया है उत्तराखंड के देहरादून जिले से, जहां रायवाला एरिया के हरिपुर कलां में अपने छोटे भाई को बचाने के प्रयास करते समय दो सगी बहनें गंगा नदी के तेज बहाव में बह गईं।

न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ की खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है, जब गीता कुटीर घाट पर हरिपुर कलां के रहने वाले दो परिवारों के पांच बच्चों के साथ एक महिला नहा रही थी। अधिकारियों के अनुसार, नदी के तेज बहाव में नौ साल का बच्चा सूरज बहने लगा जिसे देखकर उसे बचाने के लिए उसकी दोनों बड़ी बहनों ने नदी में छलांग लगा दी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान बहनों ने सूरज को पीछे की ओर धक्का देकर बचा लिया लेकिन वे खुद पानी के तेज बहाव में बह गईं। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत राज्य आपदा पुलिस बल को मौके पर बुलाया और नदी में तलाशी अभियान शुरू किया। रिपोर्ट लिखे जाने तक दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियों की पहचान साक्षी (15 साल) और वैष्णवी (13 साल) के रूप में हुई है।

Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप केस में प्रशासन पर भड़के अखिलेश यादव, लापरवाह पुलिसवालों पर कार्रवाई की उठाई मांग

यूपी के रामपुर में गणपति विसर्जन में दो डूबे

उत्तर प्रदेश के रामपुर में सोमवार को कोसी नदी में गणपति विसर्जन को दौरान दो लड़कों सहित कुल तीन लोगों के डूबने की खबर है। रामपुर के एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब उत्तराखंड के काशीपुर इलाके से कुछ लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए यहां स्वार आए थे।

उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के बाद नागेश (22), दक्ष (17), विकास (17) व हिमांशु कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए, लेकिन तेज बहाव के कारण वे नदी की धार में बहते चले गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने हिमांशु को बचा लिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ हम संपर्क में हैं। तीनों लापता लोगों की तलाश जारी है।  (इनपुट – भाषा)