Protem Speaker: बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। जीत मिलने के साथ ही जेडीयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है। वहीं बीजेपी की विधायक दल ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को नेता जबकि विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना है। अब 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि इस खबर में हम प्रोटेम स्पीकर की बात कर रहे हैं। आखिर कौन बनेगा प्रोटेम स्पीकर, जिसके जानने की उत्सुकता हर किसी को है। आइए जानते हैं कि प्रोटेम स्पीकर बनने वाले विधायक की भूमिका क्या होती है।

नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर की जरूरत होती है। दरअसल सबसे ज्यादा बार चुनाव जीतने और सबसे ज्यादा अनुभव रखने वाले विधायक को आम तौर पर प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी दी जाती है। इसको लेकर कई नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही है।

ये विधायक हैं प्रोटेम स्पीकर के प्रबल दावेदार

जेडीयू के टिकट पर हरनौत से विधायक चुने गए ‘हरिनारायण सिंह’ का नाम इस दौड़ में सबसे आगे हैं। 10वीं बार विधायक चुने गए हरिनारायण सिंह उम्र में भी सबसे वरिष्ठ हैं। वहीं बीजेपी के टिकट पर गया टाउन सीट से 9वीं बार विधायक बने ‘प्रेम कुमार’ का नाम लिया जा रहा है। प्रेम कुमार मौजूदा सरकार में सहकारिता मंत्री हैं।

‘RJD को 25 से 5 सीटों पर आने में देर नहीं लगेगी’, तेज प्रताप यादव बोले – ये तो मेरे 20 दिन का कमाल…

क्या होता है प्रोटेम स्पीकर

प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी स्पीकर होता है। संसदीय नियमों के अनुसार यह पद सिर्फ कुछ दिनों के लिए होता है। दरअसल विधानसभा के स्थाई स्पीकर का जबतक चुनाव नहीं हो जाता, तबतक प्रोटेम स्पीकर ही विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष होता है। प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित सभी विधायकों को शपथ दिलाता है। और जब विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो जाता है तो उसके बाद प्रोटेम स्पीकर का कार्य समाप्त हो जाता है।

कौन बन सकता है विधानसभा अध्यक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री और मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह, नई सरकार का गठन के साथ ही सभी नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होता है। बिहार की 17वीं विधानसभा के दौरान मौजूदा उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, राजद के अवध बिहारी चौधरी और अंत में बीजेपी के नंद किशोर यादव विधानसभा रहे। इस बार 18वीं विधानसभा में बीजेपी के प्रेम कुमार का नाम प्रमुख रूप से माना जा रहा है।