Who was Dr Omkar Kavitake: डॉ ओमकार कविताके ने सोमवार रात को अटल सेतु से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। 32 साल के इस डॉक्टर की सुसाइड ने सभी को हैरान कर दिया है। हैरानी का कारण भी यह है कि अभी तक ऐसा कुछ भी सामने नहीं आ पाया जिससे कहा जा सके कि डॉक्टर किसी बात से परेशान चल रहे थे।

डॉक्टर ओमकार के साथ क्या हुआ?

वर्तमान में डॉक्टर ओमकार जेजे अस्पताल में काम कर रहे थे। सोमवार रात को एक बाइक वाले ने डॉक्टर ओमकार को अटल सेतु की रेलिंग क्रॉस करते हुए देखा था। उस बाइक वाले ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस को तुरंत इन्फॉर्म किया और एक टीम मौके पर पहुंची भी।

आखिरी कॉल किसे किया था?

पुलिस को वहां पर होंडा अमेज गाड़ी दिखाई दी और उसमें एक आईफोन भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने कई नंबर डायल किए और उसके बाद डॉक्टर ओमकार के परिवार को इस सुसाइड के बारे में सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ओमकार ने आत्महत्या करने से पहले अपनी मां को फोन किया था। सोमवार रात को ही 9:11 पर उन्होंने अपनी मां से कहा था कि वे थोड़ी देर में घर के लिए निकल रहे हैं। उन्होंने अपनी मां को यह भी कहा था कि वे डिनर करने आ रहे हैं।

डॉक्टर ओमकार हैं कौन?

अब उस फोन कॉल के बाद क्या हुआ कि ओमकार अपनी जान ही दे दी, इसी गुत्थी को सुलझाना बाकी है। डॉ ओमकार की बात करें तो उन्होंने ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जमशेदजी जीजीभोय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स से अपना एमबीबीएस पूरा किया था और जनरल सर्जरी में अपनी एसएस की डिग्री भी श्री वसंत राव नायक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से ली थी।

वर्तमान में तो डॉक्टर पिछले 6 सालों से जेजे अस्पताल के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन उससे पहले उन्होंने गोकुलदास तेजपाल हॉस्पिटल में भी एक आईसीयू रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं।

किस चीज के डॉक्टर थे?

हेक्सल हेल्थ नाम के टेक प्लेटफार्म से पता चला है कि डॉक्टर ओमकार जनरल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और प्रोक्टोलॉजी मैं विशेषज्ञ थे। बताया तो यह भी जा रहा है कि डॉक्टर ओमकार जल्द ही लेक्चरर बनने वाले थे, डॉक्टर धीरज माहेश्वरी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। अब जब सब कुछ सही चल रहा था तो आखिर डॉक्टर ओमकार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, किस कारण से उन्होंने अपनी जान दी, इसी बात की जांच पुलिस कर रही है।