Who is Raghuvinder Shokeen: दिल्ली सरकार के कद्दावर मंत्री रहे कैलाश गहलोत के रविवार को इस्तीफा देने के बाद खाली हुई जगह पर अब नांगलोई जाट से विधायक राघवेंद्र शौकीन को मंत्री परिषद में शामिल करने का फैसला लिया है। राघवेंद्र शौकीन जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और अरविंद केजरीवाल के करीबी विधायकों में माने जाते हैं।
दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत के रविवार को अचानक मंत्री पद से इस्तीफा मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से राजनीतिक उठा पटक खड़ी हो गई थी। उनके इस्तीफा देने के बाद और आज आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बीच ही आम आदमी पार्टी ने भी मंत्रिपरिषद की खाली सीट को भरने का फैसला लिया है। उनकी जगह पर जाट समुदाय से ही ताल्लुक रखने वाले विधायक को मंत्री परिषद में जगह देने की तैयारी की है।
मंत्रियों की संख्या हो जाएगी पांच
राघवेंद्र शौकीन के मंत्री परिषद में शामिल होने के बाद अब मंत्रियों की संख्या पांच हो जाएगी। इनमें गोपाल राय, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहलावत और नए मंत्री के रूप में शामिल होने वाले राघवेंद्र शौकीन प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। हालांकि, अभी एक मंत्री को और शामिल करने की जगह मंत्री परिषद में बनी हुई है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।
बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, कल ही मंत्रीपद से इस्तीफा देकर छोड़ी थी AAP
कौन हैं राघवेंद्र शौकीन
नांगलोई से आम आदमी पार्टी के विधायक राघवेंद्र शौकीन जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। 2020 विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र शौकीन ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुमन लता को 11624 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। शौकीन को यहां 74302 वोट मिले थे जबकि बीजेपी की सुमन लता को 62596 वोट मिले थे।
2015 के चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी मनोज कुमार शौकीन को 37024 वोटों से मात दी थी। राघवेंद्र को 83259 वोट मिले थे, जबकि मनोज कुमार शौकीन को 46235 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। शौकीन अपनी इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई के दिनों से ही राजनीति में एक्टिव रहे हैं। उन्होंने 1983-88 तक एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।