दिल्ली के उत्तर-पूर्व इलाके में स्थित भारत नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स फोन पर बात करने में इतना मशगूल हो गया कि उसने अपनी ही गाड़ी से उतरे एक तीन साल के बच्चे को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे के सिर, छाती और दूसरे अंगों में गंभीर चोटें आईं थी। ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

National Hindi News, 24 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

क्या है पूरा मामला: बता दें कि दिल्ली के भारत नगर इलाके का बताया जा रहा है, जहां मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने अपने तीन वर्षीय भतीजे गुलाम को अपनी मारुती ब्रीजा कार में आगे की सीट पर बैठा कर घर तक छोड़ने जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक रास्ते में एक जगह कार कुछ सेकेण्ड के लिए रूकती है और अंदर बैठा बच्चा गेट खोलकर बाहर निकलकर सामने आ जाता है। इतने में कार चल पड़ती है और बच्चे को कुचलते हुए आगे निकल जाती है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद कार के मोबाइल चलाने में इतना व्यस्त था कि उसका ध्यान बच्चे पर नहीं गया और ये दुर्घटना हो गई।

कुछ देर पहले ही मां ने भेजा था: बता दें कि गुलाम अपनी मां के साथ ई-रिक्शे से नजदीकी मार्केट गया था। जहां उन्हें मोहम्मद मिल गया और गुलाम को घर तक छोड़ने के लिए अपनी कार में बैठा लिया। लेकिन कुछ देर आगे जाते ही, ये हादसा हो गया। हादसे के बाद गुलाम की मां ने कहा कि मुझे अपने बेटे को उसके चाचा के साथ भेजने पर पछतावा हो रहा है।

एम्स में हुई मौत: बताया जा रहा है कि कार से कुचलने की वजह से गुलाम के सिर और छाती में गंभीर चोट आईं थी। जिसके चलते उसे एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन देर रात को बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गुलाम के चाचा मोहम्मद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।