Bihar News: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आरजेडी के मुखिया और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उम्मीदवारी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, चाहे राष्ट्रीय जनता दल उन्हें टिकट दे या नहीं।
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘महुआ के लोग चाहते हैं कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं। वे कह रहे हैं कि अगर आरजेडी से कोई और यहां से चुनाव लड़ता है तो वे उसे वोट नहीं देंगे। अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं आरजेडी के लिए चुनाव लड़ूंगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा, लेकिन महुआ से ही लड़ूंगा। यह मेरी कर्मभूमि है।’
एसआईआर के मुद्दे पर क्या बोले तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने SIR के मामले पर समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘एसआईआर का मामला बहुत ही गंभीर है। सभी लोग जितने विपक्ष में है वो अपनी मांग को कर रहे हैं। उन लोगों की भी मांग है और हमारी भी मांग है कि सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। ये जो मामला है वो भी बहुत ही गंभीर मामला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधायक गण ने सरकार को घेरने का काम किया है। लगातार जब तक मांग पूरी नहीं होगी जब तक ये लोग सरकार को घेरने का काम करते रहेंगे।’
परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद पायलट बनेंगे तेज प्रताप?
बिहार में महाजंगल राज आ चुका है – तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘हमारा ऐसा कोई मकसद अभी नहीं है। टीम तेज प्रताप यादव केवल जुड़ने का माध्यम है और यह एक प्लेटफॉर्म है। जिससे लोग हमसे जुड़ते हैं और मिलते हैं। ज्यादा से ज्यादा हम लोगों की समस्या का निदान करने की कोशिश करते हैं। माहौल कभी भी एक जैसा नहीं रहता है और परिवर्तन होता रहता है। हम सब लोग साथ में है। नीतीश कुमार से राज नहीं संभाला जा रहा। आए दिन देख लीजिए किस तरह से अपराधी बिहार में तांडव मचाने का काम कर रहे हैं। हत्या-लूट और रेप हो रहे हैं। पूरी तरह से यहां तक कि मंत्री और विधायक भी सुरक्षित नहीं है। नीतीश कुमार के राज में जिस तरह से हत्या हो रही है तो ये महाजंगल राज आ चुका है। विवादों के बीच तेज प्रताप यादव पर बड़ा एक्शन