Greater Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद में थे। यहां उन्होंने लगातार बढ़ते और विकसित होते गाजियाबाद के भविष्य पर भी बात की। अपने दौरे पर गाजियाबाद जिले के लोगों को गुड न्यूज देते हुए उन्होंने ‘ग्रेटर गाजियाबाद’ के गठन की बात की। उन्होंने इस बात पर जो दिया कि गाजियाबाद के जिले के विकास के लिए ‘ग्रेटर गाजियाबाद जरूरी’ है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगर निगम में अब लोनी, खोड़ा और मुरादनगर नगर पालिका परिषद को भी शामिल किया जाएगा। लोनी गाजियाबाद के उत्तरी हिस्से में है जबकि मुरादनगर उत्तर पूर्वी हिस्से में है और खोड़ा जिले के साउथ पार्ट में है।
अपने गाजियाबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने हिंडन नदी के पुनरुद्धार पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हिंडन नदी के पुनरुद्धार कार्य को आगे बढ़ाना है, यह नदी कभी यहां की पहचान थी। सीएम ने कहा कि गाजियाबाद में क्रिकेट स्टेडियम का पेंडिंग काम जीडीए द्वारा पूरा किया जाएगा।
‘गाजियाबाद के विस्तार का सही समय’
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद जिले के जन प्रतिनिधियों से बात की है और जल्द ही ग्रेटर गाजियाबाद पर काम शुरू हो जाएगा। योगी ने हिंडन एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि हिंडन सिविल टर्मिनल ने एनसीआर के दूसरे एयरपोर्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह गाजियाबाद के शहरी इलाके के विस्तार का सही समय है।
उन्होंने कहा, “पिछले आठ सालों में गाजियाबाद ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है, चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, स्वच्छता हो या कानून-व्यवस्था हो। आज यह एक उदाहरण के रूप में चमक रहा है क्योंकि इसमें 12-लेन एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल और हवाई अड्डा (हिंडन सिविल टर्मिनल) है। ग्रेटर गाजियाबाद बनाकर शहर का विस्तार करने का समय आ गया है।”
ग्रेटर गाजियाबाद बनाने से क्या फायदा?
द टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अगस्त में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स ने ग्रेटर गाजियाबाद बनाने के एक प्रस्ताव पर विचार किया था। इस प्रस्ताव में कहा गया था कि गाजियाबाद नगर निगम में लोनी और खोड़ा – मकनपुर को शामिल करने से सड़क, पानी, सीवर और बिजली के मामले में विकास सुनिश्चित होगा।
ग्रेटर गाजियाबाद बनाए जाने से गाजियाबाद नगर निगम के एरिया में भी विस्तार होगा। यह अभी 220 वर्ग किलोमीटर है, जो बढ़कर 300 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा और इसकी आबादी भी लगभग बराबर का इजाफा होगा। गाजियाबाद में लोनी, खोड़ा मकनपुर और मुरादनगर के विलय से करीब 114 से 155 वार्डों का भी इजाफा होगा।
गाजियाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जब वार्ड और आबादी बढ़ेगी तो केंद्र और राज्य के द्वारा दिए जाने वाले ग्रांट भी उसी अनुपात में बढ़ेंगे। इसके अलावा, संपत्ति कर से नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा। इससे ग्रेटर गाजियाबाद को सभी वार्डों में विकास कार्य करने के लिए अधिक वित्तीय लाभ मिलेगा।
