Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने बजट में महिलाओं को 2500 रुपये देने समेत तमाम घोषणाएं की है। आम आदमी पार्टी और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी बार-बार कह रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पास में फंड नहीं है। इस सवाल का जवाब अब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दे दिया है।

मुख्यमंत्री रेखा गु्प्ता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का इतना बड़ा बजट आया है। उसमें कमी निकालने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। ट्विटर और मीडिया पर कह रहे हैं कि हम दिल्ली को बर्बाद कर रहे हैं। इतना बड़ा बजट आया है तो खुश होना चाहिए। सीएम ने कहा कि बार-बार सवाल किया जा रहा है कि घोषणाओं के लिए फंड कहां से आएगा। मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि कुछ दिनों में सब कुछ पता चल जाएगा। हो सकता है कि केंद्र की मदद लेने की भी जरूरत ना पड़े।

पिछली सरकार ने बजट का दुरुपयोग किया- सीएम रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘जितनी लीकेज पिछली सरकार ने इस सिस्टम में की थी अगर उसे बंद कर दिया जाएगा तो दिल्ली के लिए पूरा काम हो जाएगा। सीएम ने कहा कि तीन तरह से इनकी सरकार ने बजट का दुरुपयोग किया था। एक तो जो बजट कागजों में रखा था उसका इस्तेमाल भी नहीं किया। दूसरा जो बजट रखा उसका दुरुपयोग किया। तीसरा यह है कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया। इन्होंने कागजों पर फंड रखा और उसे इस्तेमाल ही नहीं किया। बाबा साहेब का नाम लेकर जो अपनी पहचान दिखाते हैं। उन्होंने उस वर्ग के साथ बहुत अन्याय किया।’

इफ्तारी के बाद अब होगी ‘फलाहारी’

हम दिल्ली की महिलाओं को ढाई हजार रुपये देंगे – सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘हम काम करेंगे और हमें पता है कि विघटनकारी शक्तियां हमारे साथ-साथ और पीछे-पीछे चलती रहेंगी। फिर लाएंगे पोस्टर कि ढाई हजार कब दोगे। पक्का देंगे। ये हमारा वादा है दिल्ली की जनता से की पक्का देंगे। पर हमे यह मालूम है कि आपकी तरह हम योजनाएं शुरू करके बंद करने वाले नहीं है। हर महीने की देनदारी है। इसको पूरे योजनाबद्ध तरीके से देंगे, ताकि किसी भी बहन के साथ में अन्याय ना हो। आपकी तरह योजनाएं बद करने वाले लोग हम नहीं है। हेड में पैसे रखकर 0 खर्चा करने वाले भी हम लोग नहीं है। हम दिल्ली की जनता के साथ न्याय करेंगे और उनके लिए सारे काम करेंगे।’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि COVID में जिन लोगों की मौत हुई उन पर भी राजनीति चमकाने से बाज नहीं आई ये केजरीवाल सरकार, इन्होंने 97 लोगों को मुआवजा दिया और उसके प्रचार पर खर्चा किया 17 करोड़ रुपये। रेखा गुप्ता सरकार ने पेश की एक और CAG रिपोर्ट तो मचा हंगामा