Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सीएम की कुर्सी संभाल ली है। आतिशी सरकार हरियाणा में विधानसभा चुनाव पूरा होने के बाद में महिलाओं को एक हजार रुपये देने वाली स्कीम को लागू कर सकती है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना स्कीम के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी कर ली गई है और इसको आप सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पेश किया जा सकता है। यह मीटिंग भी बहुत जल्द होने के आसार है।

अधिकारियों के मुताबिक, स्कीम का प्रस्ताव वित्त, कानून या राजस्व समेत संबंधित विभागों को भेजा जाना है। इसके बाद ही इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। इतना ही नहीं जब कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी तो इसको मंजूरी के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना के पास में भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी के बाद ही स्कीम लागू हो जाएगी।

दो हजार करोड़ रुपये बजट का किया गया आवंटन

आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले जेल से बाहर आने के बाद महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया था। कैलाश गहलोत ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये देने के वादे से संबंधित जरूरी औपचारिकता को पूरा कर लिया गया है। अब इसे जल्द ही कैबिनेट मीटिंग में लाया जाएगा। बता दें कि इस स्कीम के लिए पहले से ही बजट का आवंटन हो चुका है। दो हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

वोटर स्लिप के लिए न हों परेशान, चुटकियों में ऐसे करें डाउनलोड

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए पात्रता

अब मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए पात्रता की बात करें तो इस स्कीम का फायदा केवल दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को ही दिया जाएगा। उस महिला के पास में दिल्ली का पहचान पत्र होना जरूरी है। अगर कोई दूसरे राज्य की महिला दिल्ली में रह रही है और उसके पास में वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो उसे इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। सरकारी नौकरी या टैक्स देने वाली महिलाओं को स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का फायदा लेने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी नियम या शर्तें तय नहीं की गई हैं।