ऐसा ही एक नजारा लोकसभा में बुधवार को दिखा जब भाजपा के सांसद रवि किशन ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
लोकसभा में बुधवार को दोपहर बाद नियम 193 के तहत ‘देश में मादक पदार्थ दुरुपयोग की समस्या और इस संबंध में सरकार के उठाए गए कदम’ विषय पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान अभिनेता और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सदन में पहुंचे। लाल-काली जैकेट, काला मफलर, काली पेंट और काला चश्मा पहन कर निचले सदन में पहुंचे सिन्हा विपक्ष के लिए निर्धारित सीट पर जा बैठे। इस दौरान चर्चा जारी रही और सिन्हा लगातार इसे सुनते रहे।
इसी दौरान भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन सदन में पहुंचे। वे सत्ता पक्ष के लिए निर्धारित सीट पर जा बैठे। कुछ देर बाद जब रवि किशन की नजर शत्रुघ्न सिन्हा पर पड़ी तो वे अपनी सीट से उठ कर उनकी सीट तक पहुंचे और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शत्रुघ्न सिन्हा ने भी रवि किशन की पीठ पर हाथ रख कर स्नेह जताया। रवि किशन कुछ देर उनके पास रुके, कुछ बातें कीं और फिर अपनी सीट पर लौट आए। ये दोनों बेशक राजनीति प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन कला के क्षेत्र से होने के कारण एक दूसरे बेहद सम्मान करते हैं।