Bihar Cabinet Expansion: बिहार में आज नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए इसे साल के आखिर में होने वाले चुनाव से पहले लोगों का ध्यान भटकाने वाली रणनीति बताया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू के बीच वर्चस्व की लड़ाई है और हर बार जब नीतीश कुमार अपना फोन उठाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी को यह डर रहता है कि वह किसे फोन कर रहे हैं।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘सबसे पहले जो हम खींचतान की जो बात करते थे वो आपको दिख रही है। बीजेपी और जेडीयू के बीच में वर्चस्व की लड़ाई है। मुझे लगता है कि बीजेपी का दिल धक-धक होता है रहता है जब नीतीश कुमार अपना फोन उठाते हैं और वह किस से बात कर रहे हैं, लेकिन ये जो कैबिनेट विस्तार का शिगुफा है। बिहार में एक जातिगत सर्वे हुआ उसने बहुत कटु सत्य इस देश के सामने रखे। जिस वेबसाइट पर वो सर्वे है, वही चार महीने से नीचे है। बिहार की सरकार ने अपने सर्वे के आधार पर कौन-सा नीति निर्माण किया।’

बीपीएससी के छात्रों के ऊपर पानी बरसाया- कांग्रेस नेता

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, ‘बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का भला करने के लिए क्या काम किया। ये तो आपके सर्वे में आए हुए आंकड़े हैं। आप उसको करने के बजाय शिगुफा एक्सपेंशन हो रहा है। बीपीएससी के छात्रों के ऊपर आपने पानी बरसाया, डंडे पड़े, उनको इस विस्तार से कोई फर्क पड़ रहा है। जातिगत सर्वे पर आपको नीति निर्माण करना चाहिए। ये सब ध्यान भटकाने की रणनीति है।’

बीजेपी-जेडीयू को बिहार में कैबिनेट विस्तार की जरूरत क्यों पड़ी

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बता दें कि संजय सरावगी, सुनील कुमार, जिबेश मिश्रा, कृष्ण कुमार मंटू, मोतीलाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और राजू कुमार सिंह नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए। यह विस्तार ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा था कि एनडीए को नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने राज्य में जेडीयू और बीजेपी के बीच किसी भी तरह की दरार को खारिज करते हुए कहा कि सभी इस बात पर सहमत हैं कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी नेता हैं और चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। पढ़ें लाइव ब्लॉग…