उत्तर प्रदेश के चुनाव में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी ताल ठोक रहे हैं। उनकी आजाद समाज पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरने वाली है। उन्होंने कहा कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी ऐलान कर दिया कि भाजपा के खिलाफ वह दूसरे दलों के साथ गठबंधन को तैयार हैं। चंद्रशेखर आजाद अपने किसी भी वक्तव्य या भाषण में बाबा साहब भीमराव का नाम लेना नहीं भूलते।

आजतक के पंचायत उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में ऐंकर राहुल कंवल ने उनपर बाबा साहेब के जीवन से जुड़ा सवाल पूछ लिया। पहले सवाल का जवाब उन्होंने बिल्कुल सही दिया लेकिन दूसरे सवाल पर वह पूरा सही जवाब नहीं दे पाए। ऐंकर ने उनसे कहा कि मैं आंबेडकर जी के जीवन और उनकी किताबों पर कुछ सवाल करूं? पहले तो चंद्रशेखर ने कहा कि यह कोई क्लास नहीं है और आप बाउंसर फेंकने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन बाद में वह जवाब देने को तैयार हो गए।

उनसे पहला सवाल पूछा गया, बाबा साहब का जन्म कहां हुआ था? इसका बिल्कुल सही जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा, मध्य प्रदेश के महू में। ऐंकर ने कहा दूसरा सवाल थोड़ा कठिन होने वाला है। राहुल कंवल ने दोबारा पूछा, बाबा साहब दो कॉलेज में विदेश जाकर पढ़े थे। आप बताइए कि उन्होंने कौन-कौन से यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और क्या पढ़े? चंद्रशेखर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी का नाम बिल्कुल सही बताया लेकिन इसके बाद उन्होंने हारवर्ड का नाम लिया। हालांकि बाबा साहब ने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ाई की थी।

इसी बात पर राहुल कंवल कहने लगे कि आपका एक विकेट गिर गया। चंद्रशेखर आगे कहने लगे कि बाबा साहब से हम भी सीख रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में वह खुद नहीं उतरेंगे। हालांकि उनकी पार्टी चुनाव में उतरेगी।

चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस सरकार में दलितों पर बहुत अत्याचार हुए। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने जो कुछ सहा है, वो लाशों ने तैर-तैरकर बता दिया है। उन्होंने कहा, दलितों ने जो सहा है, उसका बदला इस चुनाव में जरूर लिया जाएगा।