Wether In Delhi-NCR: दिल्ली और आसपास के शहरों में पिछले दो दिनों से मौसम में खासा बदलाव हुआ है। इस दौरान पारा गिरने से ठंड बढ़ी और दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान औसम से एक डिग्री अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर में शनिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 (बहुत खराब) दर्ज किया गया।

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी जारी

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में काफी बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से मैदानी इलाकों के तापमान पर भी काफी असर पड़ रहा है और मौसम का पारा गिरा है। कई शहरों में कोहरा भी बढ़ा है। यूपी, एमपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में भी ठंड का असर बढ़ गया है।

दिन में धूप से अधिकतम तापमान पर ज्यादा असर नहीं, लेकिन रात में सर्दी

गुड़गांव और आसपास के इलाकों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर दृश्यता (Visibility) में भी काफी कमी है। दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जीरो से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 26 नवंबर को “बहुत खराब” श्रेणी में आ गया था। तब से वायु गुणवत्ता का स्तर 300 अंक से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत रही।

दिल्ली में पालम का अधिकतम तापमान 24.4, रिज का 24 डिग्री, डीयू का 24.8 डिग्री, गाजियाबाद का 23.2 डिग्री, जाफरपुर का 23 डिग्री, मंगेशपुर का 22.7 डिग्री, नोएडा का 24.6 डिग्री और मयूर विहार का 23.3 डिग्री रहा। रविवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है। अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है।