पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद से राजनीति से गायब बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर से अपनी पार्टी के सपोर्ट में उतरते दिख रहे हैं। इस बार वो बॉलीवुड के अपने ही साथी शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ उतरे हैं। मिथुन ने आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं अग्निमित्रा पॉल को वोट देने की अपील की है।
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अब एक वीडियो जारी कर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आगामी उपचुनावों में भाजपा की अंग्निमित्रा पॉल को वोट देने के लिए कहा है। वीडियो में, उन्होंने अग्निमित्रा पॉल को ‘अपनी बहन’ बताया है। उन्होंने कहा- “वह एक अच्छी डिजाइनर है और एक अच्छे घर से आती है। वह लूटेगी नहीं। वह विकास के लिए काम करना चाहती है। वह आपके साथ खड़ी रहेगी। वह यहां किसी और चीज के लिए नहीं आई है।”
मिथुन ने आगे कहा कि वो खराब स्वास्थ्य के कारण आसनसोल में प्रचार करने के लिए नहीं जा सकते हैं। लेकिन वो चाहते हैं कि लोग अग्निमित्रा पॉल को वोट करें। उन्होंने कहा कि लोग डरे नहीं, वोटिंग के दिन जाएं और पॉल के लिए वोट करें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले मिथुन चक्रवर्ती मार्च 2021 में भाजपा में शामिल हो गए थे। तब इनके बयानों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि हार के बाद मिथुन राजनीतिक रैलियों और कार्यक्रमों से गायब ही रहे, अब करीब एक साल बाद सामने आए हैं।
पश्चिम बंगाल में बालीगंज विधानसभा और आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव 12 अप्रैल को होंगे। वहीं मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी। आसनसोल से पहले पूर्व भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो सांसद थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद वो बीजेपी छोड़ टीएमसी में आ गए, जिसके बाद इस सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि जब उपचुनाव की बारी आई तो टीएमसी ने सुप्रियो को छोड़कर यहां से बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दे दिया।
वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो को टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है। यह सीट पहले भी टीएमसी के पास थी और यहां से सुब्रतो मुखर्जी विधायक थे, वो ममता सरकार में मंत्री भी थे। पिछले साल नवंबर में उनका निधन हो गया, जिसके बाद से ये सीट खाली है।