सोमवार (15 अगस्त) को भारत के स्वतंत्रता दिवस पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने तिरंगा फहराया। वहां से कुछ ही दूर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित लेबर यूनियन ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया लेकिन कुछ अलग अंदाज में। इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) ने एस्प्लांडे में एक रंगारंग कार्यक्रम कराया जिसमें पेशेवर डांसरों ने बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय गीतों पर डांस किया। कार्यक्रम का आयोजन आईएनटीटीयूसी के नेता जगन्नाथ रॉय ने किया था। कार्यक्रम में राज्य के ऊर्जा मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने भी शिरकत की।
चट्टोपाध्याय ने कार्यक्रम की शुरुआत में झंडारोहण किया। सुबह में वहां लगे लाउडस्पीकर पर देशभक्ति गीत बज रहे थे। मंत्री जी के जाने के बाद कार्यक्रम में धीरे धीरे फिल्मी रंग चढ़ने लगा। दिन चढ़ने तक मुख्य सड़क के किनारे बने मंच पर पेशेव डांसर नजर आने लगीं। इन डांसरों ने “बीड़ी जलइले”, “दो घूंट मुझे भी पिला दे” जैसे बॉलीवुड आइटम नंबर के साथ ही कुछ भोजपुरी गानों पर भी डांस किया। वहां मौजूद दर्शकों की भीड़ से सड़क पर जाम लग गया। कई दर्शक भी डांसरों से संग मिलकर नाचते नजर आए। कुछ दर्शक महिला डांसरों को पैसे भी देते नजर आए।
टीएमसी मंत्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि पार्टी ऐसे बरताव की समर्थन नहीं करती है। उन्होंने कहा, “ये अभद्रता का उदाहरण है। पार्टी इसका न तो समर्थन करती है, न ही इसे मान्यता देती है। मैंने रॉय को यूनियन से निलंबित कर दिया है। वो भविष्य में आईएनटीटीयूसी के सदस्य नहीं बन सकेंगे। मैं वहां झंडारोहण के समय था लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि बाद में वहां ऐसा निंदनीय काम होगा।” हालांकि रॉय ने इसे एक सांस्कृति कार्यक्रम बताया। रॉय ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए हम हर साल ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं। मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता।”
Read Also: Twitter पर ट्रेंड में शाहरूख खान पर चुटकुले, CM ममता बनर्जी ने भी किया Tweet
अन्य राजनीतिक दलों ने इसके लिए टीएमसी पर निशाना साधा। राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल की जनता को शर्मसार किया है। वहीं सीपीआई-एम के राज्य सचिव डॉक्टर सूर्य कांत मिश्रा ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है। मिश्रा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “स्थानीय टीएमसी नेता ये सालों से करते आ रहे हैं। पता नहीं पार्टी ऐसे नेता के निलंबन को लेकर कितनी गंभीर है।” वहीं बीजेपी के राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व ने जमीनी कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है। घोष ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “सभी असामाजिक तत्व टीएमसी में शामिल हो गए हैं। उन्हें वोट दिलाते रहने की शर्त पर जो मर्जी वो करने की छूट दी गई है।”
देखें दिन भर की बड़ी ख़बरें-

