कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने देशप्रिया पार्क में हो रही दुर्गा पूजा की जांच की मांग की है जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण कोलकाता पुलिस ने इस पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

भट्टाचार्य ने बताया, ‘देशप्रिया पार्क की घटना की जांच के लिए हम एक समिति गठित करने की मांग करते हैं। कोलकाता पुलिस और पूजा समिति दोनों ही दुर्गा पूजा का मजाक उड़ा रहे हैं। यह अस्वीकार्य है। इस घटना की जांच के लिए उचित जांच होनी चाहिए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गलती किसकी है।’

सबसे ऊंची दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए भारी तादाद में लोगों के आने के कारण इस पार्क में रविवार को भगदड़ जैसी स्थित हो गई थी, जिसके चलते कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा कारण बताते हुए दक्षिण कोलकाता स्थित देशप्रिया पार्क में लोगों के प्रवेश पर कल से ‘स्थायी रूप से’ रोक लगा दी है।

कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कार पुरकायस्थ ने कहा कि देशप्रिया पार्क में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध केवल सुरक्षा कारणों से लगाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘लोगों की सुरक्षा हमारी प्रमुख चिंता है। हम इसके साथ समझौता नहीं कर सकते हैं, इसलिए हमने यह कदम उठाया है।’ पुरकायस्थ ने कहा, ‘हमने देशप्रिया पार्क के अंदर आम लोगों के प्रवेश पर स्थायी तौर पर रोक लगा रखी है।’