कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आतंकवादियों को किसी धर्म, जाति या सम्प्रदाय से नहीं जोड़ना चाहिए।
ममता ने यह जवाब तब दिया जब विधानसभा में एसयूसीआई विधायक ने पूरक प्रश्न के दौरान यह पूछा कि बिना पंजीकृत मदरसा में कितने आतंकी पाए गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि बर्द्धमान विस्फोट के बारे में वह टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी, जिसकी एनआईए जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में बिना सहायता प्राप्त कई मदरसा हैं, जिनके पास सहायता प्राप्त मदरसा जैसी बुनियादी सुविधाएं है।
मुस्लिमों के लिए रियायतों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य ने ओबीसी कोटा के अंदर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को लाभ दिया था और उनकी
सरकार पिछड़े वर्गों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मॉडल मदरसों की स्थापना कर रही है।
ममता ने कहा कि मुस्लिम आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं और राज्य सरकार ने उनको प्रशिक्षित कराने की व्यवस्था की है।