पुलिस की हिरासत में चल रहे आईएसआई एजेंट अख्तर खान के भाई को भी इस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ उसके कथित संबंध को लेकर सोमवार को गिरफ्तार किया गया। कोलकाता पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) इकाई ने जफर खान को सोमवार दोपहर शहर के मध्य हिस्से में स्थित उसके कोलिन लेन आवास से गिरफ्तार किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जफर भी 1980 के दशक में अख्तर के साथ पाकिस्तान गया था। अख्तर खान (51) को 14 नवंबर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था और उसके पास से कई दस्तावेज एवं 1,72,500 रुपए मूल्य के जाली नोट जब्त किए गए थे। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है। वह 2008 में पाकिस्तान से लौटा था।