पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम से भेजे गए एक पत्र से राज्य में सनसनी फैल गई है। पत्र में टीएमसी प्रमुख को ‘जिंदा या मुर्दा’ पकड़ने के लिए एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। खबर के मुताबिक पत्र रविवार (9 जून, 2019) को कोलकाता स्थित टीएमसी लीडर अपरूपा पोद्दार के घर पहुंचाया गया। पत्र की एक कॉपी पोद्दार ने सेरामपुर पुलिस स्टेशन में जमा कराई है, जिसमें राजीव किल्ला नाम के शख्स के हस्ताक्षर हैं। इसमें रिटर्न एड्रेस के साथ तीन फोन नंबर भी थे।

सामने आए पत्र में ममता बनर्जी को राक्षस और जिहादी बताते हुए उस शख्स को एक करोड़ रुपए देने की पेशकश की गई जिसे सीएम ममता के बारे में जानकारी है या वह उन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ सकता है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रदेश की मुख्यमंत्री को ऐसे अपमानजनक शब्दों से संदर्भित किया गया है।

हाल ही में भाजपा नेता साक्षी महाराज ने ममता बनर्जी दानव हिरण्यकश्यप के खानदान का बताकर विवाद खड़ा कर दिया था। तब हरिद्वार में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बंगाल का नाम आते ही त्रेता युग की याद आ जाती है जब दानव हिरण्यकश्यप ने जय श्री राम बोलने पर अपने ही बेटे को जेल में डालकर यातनाएं दीं। ममता भी बंगाल में यही कर रही है। जय श्री राम बोलने पर लोगों को जेल में डाल रही हैं। लोगों को यातनाएं दे रही हैं। ममता कहीं हिरण्यकश्यप के खानदान की तो नहीं हैं।’

गौरतलब है कि हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बंगाल में भगवा पार्टी ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। पार्टी ने 42 में 18 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां महज दो सीटें जीती थीं।