पढ़ाई में खूब मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में पास नहीं होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रशंसक इन दिनों खासे नाराज हैं। पीएम से नाराज इस युवक ने ट्विटर से भी अपने नाम के पहले ‘चौकीदार’ शब्द हटा लिया है। एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में छात्र ने बताया कि वो पहले पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन थे अपने नाम के आगे चौकीदार भी लगाते थे। हालांकि इस शब्द को अब वो हटा रहे हैं। स्टेज पर भजन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले 12वीं के छात्र ने अभिषेक दास ने बताया, ‘इस साल मैं सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में एपियर हुआ था। मगर दो मई को जब मेरा परीक्षा परिणाम आया तो मुझे फेल कर दिया गया। मैंने इस साल पूरी मेहनत से परीक्षा दी थी और 60 फीसदी नंबर आने की भी पूरी उम्मीद थी। परीक्षा परिणाम देखा तो मुझे कोई नंबर नहीं दिया गया।’
फेल होने पर पीएम मोदी से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मदद मांग चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने मांग की थी कि रिजल्ट पर एक्शन लिया जाए मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। मोदी ने किसी भी तरह से मेरी मदद नहीं की। इसलिए ट्विटर से मैं ‘चौकीदार’ शब्द हटा रहा हूं।’
वीडियो संदेश के जरिए अभिषेक दास ने पीएम मोदी और सीबीएसई से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी कॉपी दोबारा चैक की जाए और सही ढंग से पास होने लायक नंबर दे दिए जाएं। अभिषेक का दावा है कि परीक्षा में उन्होंने जितनी मेहनत की उस हिसाब से नंबर नहीं मिले। हालंकि जब उनकी मार्कशीट देखी गई तो वह उनके द्वारा परीक्षा की गई मेहनत के दावे के करीब नहीं बैठती है। उन्हें अंग्रेजी को छोड़कर किसी भी विषय में पास होने लायक नंबर तो 10 नंबर तक नहीं मिले।
न्यूज 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं के छात्र अभिषेक को गणित विषय में 100 में से 0 नंबर मिले हैं जबकि फिजिक्स में महज 4 नंबर ही मिले। केमिस्ट्री में उन्हें 5 नंबर मिले तो बायोलॉजी में सिर्फ आठ नंबर मिले। हालांकि अंग्रेजी में अभिषेक किसी तरह पास हो गए, इस विषय में उन्हें 100 में से 41 अंक प्राप्त हुए।