शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी के जेल में जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने जा रही हैं। चार से पांच नए चेहरों को सरकार में शामिल करने की योजना है। आज हुई कैबिनेट की बैठक के बाद ममता ने कहा कि बुधवार शाम को इन सभी को एक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी।
ममता ने कहा कि सुब्रत मुखर्जी और साधन पांडेय की मृत्यु के चलते दो मंत्री पद पहले से खाली हैं। पार्थ दा (चटर्जी) जेल में हैं। तीनों के पास पंचायत, इंडस्ट्री, कंज्यूमर अफेयर्स और दूसरे कई अहम महकमे थे। उनके न होने से वो खुद सारे मंत्रालयों को देख रही थीं। लेकिन सीएम का कहना है कि वो अब और ज्यादा दबाव नहीं ले सकती। इसी वजह से मंत्री मंडल का विस्तार हो रहा है।
उनका कहना है कि कैबिनेट में कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे, क्योंकि कुछ नेताओं को सरकार से हटाकर पार्टी के कामकाज का जिम्मा दिया जा सकता है। उधर तृणमूल के सूत्रों का कहना है कि विस्तार के बाद कैबिनेट में कुछ नए चेहरे होंगे। यानि अभिषेक बनर्जी की सरकार में पकड़ और ज्यादा मजबूत होगी, क्योंकि युवा नेताओं पर ममता से ज्यादा अभिषेक अपनी पकड़ रखते हैं।
बंगाल को मिलेंगे सात नए जिले
ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में सात नए जिले बनाने की योजना पर कामं चल रहा है। जल्दी ही सात नए जिलों का खाका जनता के सामने पेश किया जाएगा।
सरकार की योजना के मुताबिक मुर्शिदाबाद, नादिया और 24 परगना को सात जिलों में बांटा जाएगा। इनके नाम सुंदरवन, इच्छामती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बहरामपुर और बशीरहाट हैं। बंगाल में पहले से 23 जिले हैं। अब कुल 30 जिले हो जाएंगे।
गौरतलब है कि अपने मंत्री के जेल जाने के बाद ममता बनर्जी अभी तक बैकफुट पर दिखी हैं। वैसे उन्होंने आधिकारिक तौर पर पार्थ चटर्जी से अपना पल्ला झाड़ लिया है। लेकिन करोड़ों की बरामदगी के मामले में इमेज तो पार्टी की ही खराब हो रही है। बीजेपी इसे मौके के तौर पर देख रही है। पार्टी नेता और सिनेस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में दावा भी कियटा था कि टीएमसी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।