केंद्रीय मजदूर संगठनों को कड़ा संदेश देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (26 अगस्त) को कहा कि उनकी सरकार दो सितंबर को राज्य में कोई बंद नहीं होने देगी, जिस दिन ट्रेड यूनियनों ने आम हड़ताल का आह्वान किया है। ममता ने यहां अपनी पार्टी के छात्र संगठन की सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम दो सितंबर को राज्य में कोई बंद नहीं होने देंगे। हम सबकुछ खुला रखेंगे। वाहन चलेंगे और दुकानें खुलेंगी। अगर वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया जाता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम मुआवजा भी देंगे।’

उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय ट्रेड यूनियन चाहते हैं तो दिल्ली जा सकते हैं और धरना देकर अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र की राजग सरकार पर जन-विरोधी, राष्ट्र-विरोधी और मजदूर-विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दो सितंबर को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है। पिछले महीने इंटक के अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी ने कहा था कि वह ममता बनर्जी से अनुरोध करेंगे कि तृणमूल कांग्रेस के मजदूर संगठन को हड़ताल में शामिल होने की इजाजत दें।