पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टी एक सांसद अपने फोटो के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कोलकाता में हुए एक फुटबॉल मैच के दौरान सांसद की कैमरे में एक तस्वीर कैद हो गई। इस फोटो में उनके हाथ में एप्पल की घड़ी और जेब में लग्जरी पैन (Mont Blanc pen) दिखाई दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर आई फोटोज पर सासंद ने जो जवाब दिया उसे लेकर उनकी घोर निंदा हो रही है। कहा जा रहा है कि उनकी इस टिप्पणी से सीपीएम के भीतर आक्रोश है और बंगाल इकाई उनके खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
12 फरवरी को रीताब्रता बनर्जी कोलकाता में मोहन बागान और ईस्ट मैच देखने गए थे। इस दौरान अपनी टीम के लिए चीयर्स कर रहे सांसद की तस्वीर क्लिक कर ली गई। उनकी हंसी उस समय खराब हो गई जब यह फोटो फेसबुक पर आ गई। जिसमें उन्हें लग्जरी पैन और एप्पल आईवॉच के साथ दिखाया गया। फोटो में दिए कैप्शन में पूछा गया है- ” एक सीपीएम सांसद कैसे इतने महंगे आइटम अफोर्ड कर सकता है?”
फोटो सामने आने से गुस्साए सांसद रीताब्रता बनर्जी ने तस्वीर पोस्ट करने वाले शख्स पर भड़क गए और जिस दफ्तर में वह शख्स काम करता है उसको कार्रवाई करने के लिए लिखा है। पुलिस कम्प्लेंट की धमकी देते हुए बनर्जी ने लिखा- आपकी कंपनी एक कर्मचारी ने मेरे खिलाफ नफरत भरे शब्दों का प्रयोग किया है। सोशल मीडिया पर तुरंत इसकी प्रतिक्रिया भी आई। लोगों ने बनर्जी की तुलना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की। जिन्होंने कार्टून की वजह से एक प्रोफेसर को जेल भिजवा दिया था।
सीपीएम ने अपने सांसद की प्रतिक्रिया का बचाव नहीं किया है। पार्टी के लोकसभा सांसद और पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि सोशल मीडिया एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है। किसी को भी धमकी देना सही नहीं है। यकीनन एक लेफ्ट के एमपी से इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती है।

