अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की निरीक्षण टीम को ईडन गार्डन्स के आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 फाइनल्स की मेजबानी में कोई ‘बाधा’ नजर नहीं आती। हालांकि पता चला है कि टीम ने आयोजन स्थल पर दो और ड्रेसिंग रूम की मांग की है। आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटले और बीसीसीआई के टूर्नामेंट निदेशक एमवी श्रीधर की संयुक्त टीम ने गुरुवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और उनका मानना है कि मैचों की मेजबानी में कोई समस्या नहीं है।

पता चला है कि आईसीसी ने दो और ड्रेसिंग रूम बनाने का सुझाव दिया है जिससे कि महिला टीम को भी जगह मिल सके क्योंकि विश्व टी20 के पुरूष और महिला फाइनल एक ही दिन दो अलग सत्र में खेले जाएंगे। पांच घंटे से अधिक समय तक स्टेडियम के निरीक्षण के बाद टेटले ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आज का दिन काफी सकारात्मक रहा और हम यहां विश्व टी20 के आयोजन को लेकर उत्सुक हैं।’’

यह पूछने पर कि क्या ईडन को आईसीसी की हरी झंडी मिल गई है, टेटले ने कहा, ‘‘यह हरी झंडी का सवाल नहीं है, टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारी के सभी पहलुओं पर चर्चा का मामला है। मुझे कोई बाधा नजर नहीं आती।’’