पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी में ईडी को करीब 50 करोड़ रुपए की रकम बरामद हुई। साथ ही लाखों रुपए के सोने के गहने भी ईडी को बरामद हुए। छापेमारी के बाद इतनी भारी रकम मिलने के बाद ही अर्पिता मुखर्जी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गईं। अर्पिता मुखर्जी ने कहा है कि यह पैसा उनका नहीं है। वहीं अर्पिता मुखर्जी ने अपनी सोसाइटी में घर का मेंटेनेंस खर्च भी नहीं भरा है।

अर्पिता मुखर्जी के घर के बाहर कुछ दिन पहले लगी हुई एक लिस्ट पाई गई, जिसमें यह दर्शाया गया कि अर्पिता मुखर्जी ने 11,809 रुपए घर का मेंटेनेंस खर्च नहीं भरा है। इसको लेकर भी अर्पिता मुखर्जी चर्चा का केंद्र बनी रहीं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी थी कि अर्पिता मुखर्जी के घर के अंदर से करोड़ों रुपए बरामद हुए लेकिन उन्होंने इतनी छोटी रकम नहीं भरी।

इसी को लेकर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। अरुण बोथरा ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। अरुण बोथरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ भी कहो पर अर्पिता जी ने वफादारी की मिसाल कायम की है। खुद के ऊपर सोसाइटी के 11,809 रुपये बाकी थे, दरवाजे पर नोटिस लग गया पर दूसरे के पैसे को पूरा संभाल कर रखा।”

अरुण बोथरा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर विवेक पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सर इतना पैसा मिल जाये तो आप सबसे पहले क्या करते? सिर्फ पूछ रहे हैं।”

वहीं ट्विटर क्वीन नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से भी 200 करोड़ से ऊपर ही कैश मिले पर बताया जाता की मोहल्ले की शादी-ब्याह में 251 रुपए के लिफाफे ही देकर आता था।”

वहीं अर्पिता मुखर्जी की मां कोलकाता के बलघेरिया इलाके में टूटे-फूटे घर में रहती हैं। अर्पिता की मां इस समय घर के बाहर एक ताला लगाकर घर के अंदर बंद रहती है, ताकि उनसे कोई बात ना कर सके। वह काफी गरीबी में जीवन व्यतीत कर रही है। वहीं उनका कहना है कि उनकी बेटी के पास इतने पैसे हैं, इसके बारे में उन्हें नहीं पता था।