राजनीतिक हिंसा की आग में झुलसे पश्चिम बंगाल में हत्या का दौर बदस्तूर जारी है। सोमवार (10 जून, 2019) को हावड़ा जिले के अमता में एक चालीस वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता का शव पाए जाने से हालात यहां और तनावपूर्ण हो गए। पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि टीएमसी ने इससे इनकार किया है। पुलिस ने मृतक की पहचान समतुल दलुई के रूप में की है, वह अमता में चलुनिया गांव का निवासी था। मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष अनुपम मलिक ने बताया, ‘हमें प्रदेश नेताओं ने हत्या के बारे में जानकारी दी। पुलिस शिकायत दर्ज करा ली गई है। दलुई की बेरहमी से हत्या की गई। हम उनके परिवार के समर्थन में खड़े रहेंगे।’ एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक दलुई का शव एक खेत में पेड़ से लटका मिला। वह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और लोकसभा चुनाव में पार्टी को अपने बूथ से बढ़त दिलाई थी।
नाम ना छापने शर्त पर दलुई के एक रिश्तेदार ने बताया, ‘उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कई बार जय श्री राम का नाम लगाया। कुछ टीएमसी कार्यकर्ता, जो कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल थे, नाराज हो गए। थोड़ी देर बाद दलुई लापता हो गया और अगली सुबह उसकी लाश मिली। ऐसा लगता है कि वह टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा मारा गया।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मृत्यु का समय और कारणों का पता लगाना बाकी है। हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।’ वहीं टीएमसी ने हत्या के आरोपों का सख्ती से खंडन करते हुए भाजपा को हत्या का जिम्मेदार ठहराया। एक टीएमसी नेता ने कहा, ‘हर कोई अब एक भाजपा कार्यकर्ता है और उनकी पार्टी सभी मौतों को राजनीतिक रंग देना जारी रखेगी। जहां तक इस घटना का सवाल है यह आपसी दुश्मनी का परिणाम है। इस घटना में टीएमसी का कोई हाथ नहीं है।’
इससे पहले रविवार (9 जून.2019) को आरएसएस के एक दिग्गज नेता स्वदेश मन्ना का भी शव अछटा गांव में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था। मन्ना पिछले कुछ दिनों से स्थानीय स्तर पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाली रैली का नेतृत्व कर रहे थे। अनुपम मलिक ने बताया कि दोनों ही मामले में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या टीएमसी समर्थकों ने की। उन्होंने कहा कि साल 2018 के पंचायत चुनावों में पुरुलिया में इसी तरह की राजनीतिक हत्याएं की गईं।