पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता स्थित नील रतन सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के प्रदर्शन पर भावुक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने गरीब मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए डॉक्टरों से प्रदर्शन खत्म वापस काम पर लौटने की अपील की है। चिट्टी में ममता ने सीनियर और जूनियर डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा, ‘प्लीज उनकी देखभाल कीजिए। गरीब लोग सभी जिलों से आ रहे हैं। अगर आप सभी अस्पतालों का पूरा ध्यान रखते हैं तो मैं आभारी और सम्मानित महसूस करुंगी।’
ममता ने इससे पहले हॉस्पिटल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के प्रति सख्त नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने गुरुवार (13 जून, 2019) को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा। सीएम ने कहा कि डॉक्टर दोबारा काम पर लौटें या फिर एक्शन के लिए तैयार रहें। आज दोपहर के वक्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने आज लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल के बाहर खड़ा देखा। उनमें कुछ की हालत बहुत नाजुक थी। यह बहुत शर्मनाक है और मैं इस गैर कानूनी प्रदर्शन की निंदा करती हूं।’ सीएम ममता प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
जानना चाहिए कि एक मरीज के परिजनों द्वारा साथी संग मारपीट के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील करते हुए कहा, ‘एनआरएस मुद्दे पर हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है मगर डॉक्टर्स अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें कुछ जूनियर डॉक्टर नहीं बल्कि बाहरी हैं। अगर वो अपना प्रदर्शन वापस नहीं लेते और चार घंटे के भीतर काम पर नहीं लौटते तो हम उनकी प्रोफाइल की समीक्षा करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि सरकार उनमें से किसी भी का भी समर्थन नहीं करेगी जो अगले चार घंटे के भीतर काम पर नहीं लौटे। उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी सेवा है।’